Type to search

दिल्ली में कुछ कम हुआ वायु प्रदूषण, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

देश

दिल्ली में कुछ कम हुआ वायु प्रदूषण, आज से खुलेंगे स्कूल-कॉलेज

Delhi
Share on:

राजधानी में वायु प्रदूषण कम होने के बाद स्कूल व कॉलेज आज से फिर खुलेंगे। छात्रों के स्वास्थ्य को देखते हुए स्कूलों में विशेष व्यवस्था की गई है। सरकारी, निजी व सरकारी सहायता प्राप्त सभी स्कूल खुलेंगे। इसमें नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक की सभी कक्षाएं फिजिकल मोड में संचालित की जाएंगी। हालांकि, कुछ निजी स्कूलों ने नर्सरी से पांचवीं तक की कक्षाओं को बंद करने का फैसला लिया है। निजी स्कूलों का कहना है कि प्रदूषण अभी भी खराब श्रेणी में है, ऐसे में छोटे बच्चों की सेहत का ध्यान रखा जा रहा है। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी कर बताया है कि एक सप्ताह तक सुबह होने वाली प्रार्थना व स्कूलों में आउटडोर गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।

दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर 13-19 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा की थी। ऐसे में प्रदूषण कम होने के बाद सोमवार से सभी कॉलेजों में सुचारू रूप से कक्षाएं चलेंगी। कॉलेजों के प्रधानाचार्यों ने कहा कि लंबे समय से कॉलेज बंद हैं, ऐसे में पढ़ाई का नुकसान न हो इसके लिए कॉलेजों को खोलना अनिवार्य है। बता दें कि दिल्ली विश्वविद्यालय में शीतकालीन अवकाश आमतौर पर दिसंबर में होता है, लेकिन दिल्ली में वायु प्रदूषण की गंभीर स्थिति के कारण लागू की गई क्रमिक प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के नियमों के मद्देनजर शीतकालीन अवकाश को निर्धारित समय से पहले घोषित किया गया था।

वहीं, राजधानी में वायु प्रदूषण की वजह से 9 नवंबर से 18 नवंबर तक सर्दी की छुट्टियां घोषित कर दी गई थीं। इन छुट्टियों के बाद अब 20 नवंबर से सभी स्कूल खोले जाएंगे। इस संबंध में सभी स्कूल प्रमुखों को अभिभावकों को सूचित करने के लिए कहा गया है। इससे पहले खराब वायु गुणवत्ता के कारण तीन नवंबर से 10 नवंबर तक छुट्टियों की घोषणा के साथ ऑनलाइन कक्षाएं चलाने को कहा था।

दिल्ली में अभी वायु प्रदूषण से राहत नहीं मिली है। ऐसे में स्कूली छात्रों के कुछ अभिभावक उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हैं। आरके पुरम में रहने वाले रोहित ने बताया कि उनका बेटा सरकारी स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र है। वह कहते है कि पढ़ाई इस बीच बंद हो गई, जिससे पढ़ाई को काफी नुकसान हुआ है। हालांकि, पढ़ाई के साथ सेहत भी जरूरी है। इस वजह से अभी बच्चे को प्रदूषण नियंत्रण नहीं होने तक स्कूल नहीं भेजेंगे। वहीं, द्वारका में रहने वाली अनुपमा ने बताया कि उनकी दो बेटियां हैं जोकि छठी और तीसरी कक्षा में पढ़ती हैं। बच्चों को स्कूल भेजना मजबूरी है, नहीं तो पढ़ाई का नुकसान होगा।

राजधानी में हवा की दिशा बदलने और गति थोड़ी तेज होने से वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से नीचे आ गई है, लेकिन अभी भी हवा बेहद खराब श्रेणी में है। राजधानी में कुल एक्यूआई 398 के साथ वायु गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में है। सुबह हल्की तेज हवा चलने से कोहरे व स्मॉग में भी कमी देखने को मिली है।

Air pollution has reduced slightly in Delhi, schools and colleges will open from today

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *