भोपाल में वायु प्रदूषण से खराब हो रहे हालात, लगातार बढ़ते AQI से बढ़ी चिंता
दिल्ली की तरह ही सर्दियां आने के साथ ही मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) में भी वायु प्रदूषण (Air pollution) लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले साल की तुलना में इस साल हालात ज्यादा खराब हैं. शहर में पिछले कुछ दिनों में एयर क्वालिटी (Air Quality) ज्यादा खराब हुई है और कई इलाकों में यह खराब श्रेणी में चली गई है. शहर का एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) (AQI) लगातार बढ़ता जा रहा है. इसकी वजह मौसम में बदलाव, किसानों द्वारा खेतों में पराली जलाना और वाहन हैं.
मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रिय अधिकारी ब्रिजेश शर्मा ने भोपाल में वायु प्रदूषण पर कहा कि, AQI के मुताबिक दिवाली के बाद से हवाओं में प्रदूषण पाई जा रही है. ठंड का मौसम आने और वाहनों से निकलने वाली धूल के कारण इसमें इजाफा हो रहा है. पराली जलने के कारण भी प्रदूषण बढ़ रहा है. खबरों के मुताबिक एयर क्वालिटी खराब होने से शहर के अस्पतालों में सांस से संबंधित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. खराब हवा से सांस और फेफड़े की कई बीमारियां होती हैं. सड़कों से उड़ती धूल की वजह से भोपाल में एक्यूआई 300 के करीब पहुंच गया है. भोपाल के पर्यावरण परिसर और टीटी नगर में लगातार एक्यूआई खराब केटेगरी में आ रहा है. एक नवंबर को एक्यूआई 315 दर्ज किया गया. सिर्फ भोपाल ही नहीं बल्कि प्रदेश के कई जिलों में एयर क्वालिटी खराब हुई है. इसमें सिंगरौली, ग्वालियर, इंदौर और उज्जैन भी शामिल हैं.
विभाग के आंकड़ों से पता चलता है कि अगर शहर की हवा को सुधारने पर अभी से ध्यान नहीं दिया गया और जरूरी कदम नहीं उठाए गए तो धीरे धीरे स्थिति और बिगड़ती जाएगी और भोपाल का हाल भी देश के सबसे प्रदूषित शहरों जैसा हो जाएगा.
Air pollution worsening situation in Bhopal, increasing AQI worries