अजय देवगन और सूर्या को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन दिल्ली में हुआ। कोरोना की वजह से पिछले दो साल से सेरेमनी का आयोजन नहीं हो पाया था। हालांकि पुरस्कारों की घोषणा की गई थी। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के लिए 10 सदस्यीय जूरी का नेतृत्व फिल्ममेकर विपुल शाह ने किया। अन्य सदस्यों में सिनेमैटोग्राफर धरम गुलाटी, जीएस भास्कर, श्रीलेखा मुखर्जी, ए कार्तिकराजा, वीएन आदित्य, संजीव रतन, विजी तंपी, एस थंगदुरई और निशिगंधा शामिल हैं। इस बार नेशनल अवॉर्ड दो लीड एक्टर्स को मिला है। अजय देवगन को Tanhaji और सूर्या को Soorarai Pottru के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है।
बेस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट: मध्य प्रदेश
बेस्ट क्रिटिक: इस साल किसी को बेस्ट क्रिटिक का नेशनल अवॉर्ड नहीं मिला
सिनेमा पर बेस्ट बुक: द लॉन्गेस्ट किस
फीचर फिल्म कैटेगरी
सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म: सोरारई पोट्रु
सर्वश्रेष्ठ निर्देशन: अय्यप्पनम कोशियुम के लिए सची
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता: अजय देवगन को ‘तान्हाजी’ और सूर्या को ‘सोरारई पोट्रु’ के लिए
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री: अपर्णा बालमुरली
सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता: बीजू मेनन
Ajay Devgan and Suriya get National Award for Best Actor