Type to search

चीन की ओर से आयोजित बैठक में अजीत डोवाल ने लिया हिस्सा

दुनिया देश

चीन की ओर से आयोजित बैठक में अजीत डोवाल ने लिया हिस्सा

Share
Ajit Dobhal

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल ने ब्रिक्स की बैठक में वर्चुअल माध्यम से हिस्सा लिया। इस बार ब्रिक्स की बैठक की चीन ने मेजबानी की थी। चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार येंग जीची ने ब्रिक्स बैठक की मेजबानी की। इसका मुख्य लक्ष इस बार ब्रिक्स के सभी पांच देशों के बीच राजनीतिक और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करना था। बता दें कि ब्रिक्स में भारत, ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका सदस्य है।

बैठक को लेकर जो आधिकारिक बयान जारी किया गया है उसमे कहा गया है, बहुपक्षवाद और वैश्विक शासन, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए नए खतरे और चुनौतियां और और नए डोमेन में शासन चर्चा का मुख्य एजेंडा था। गौर करने वाली बात है कि भारत और चीन के एनएसए के बीच बैठक ऐसे समय पर हुई जब दोनों देशों के बीच हुए गलवान घाटी की हिंसा को दो साल पूरे हुए हैं। बुधवार को नई दिल्ली की ओर से बॉर्डर सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस की शांघाई को-ऑपरेशन ऑर्गेनाइजेशन की बैठक की मेजबानी की गई। इसमें भारत, चीन, रूस, पाकिस्तान और सेंट्रल एशिया के देश शामिल हैं। भारत और चीन के बीच पिछले कुछ सालों से सीमा विवाद चल रहा है और यह विवाद दोनों देशों की सेना के बीच कई दौर की बैठक के बाद भी सुलझ नहीं सका है।

Ajit Doval took part in the meeting organized by China

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *