Type to search

अजमेर के प्रेमा राम बने दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट कराने वाले एशिया के पहले व्यक्ति

देश

अजमेर के प्रेमा राम बने दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट कराने वाले एशिया के पहले व्यक्ति

Share on:

राजस्थान के अजमेर के 33 वर्षीय प्रेमा राम पूरी तरह से दोनों हाथों के ट्रांसप्लांट कराने वाले एशिया के पहले व्यक्ति बने हैं। मुंबई के ग्लोबल अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम ने 16 घंटे की कठिन सर्जरी करके यह उपलब्धि हासिल की, जो भारत के लिए एक मेडिकल माइलस्टोन है। हॉस्पिटल के प्लास्टिक हैंड एंड रिकंस्ट्रक्टिव माइक्रोसर्जरी सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. निलेश जी सतभाई के नेतृत्व में टीम ने सर्जरी की है. सर्जरी 16 घंटे तक चली.

अजमेर के रहने वाला प्रेमा राम को खेत में काम करते समय बिजली का झटका लगा था. इससे उनके हाथ बिजली से चले गए थे. उन्हें अजमेर के एक नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया. डॉक्टरों को उनकी जान बचाने के लिए उनके दोनों हाथ काटने पड़े. हाथ प्रत्यारोपण के लिए मरीज के परिवार वालों ने काफी कोशिश की, लेकिन कृत्रिम हाथ न होने के कारण मरीज 12 साल तक बिना हाथ के जीवन जी रहा था.

मरीज प्रेमा राम को हर रोज के अपने काम के लिए लिए भी उन्हें परिवार के सदस्यों पर निर्भर रहना पडता था. कंधे के स्तर पर हाथ का प्रत्यारोपण करना भारत में लगभग असंभव माना जाता था. प्रेमा राम के पिता ने भी युरोप में हाथ प्रत्यारोपण सर्जरी के बारे में पूछताछ की, लेकिन यह बहुत महंगा था और उनकी क्षमता से बाहर था. ऐसी स्थिती में भी प्रेमा ने उम्मीद नहीं खोई. उन्होंने अपनी पढाई जारी रखी.

ग्लोबल अस्पताल के प्लास्टिक हैंड एंड रिकंस्ट्रक्टिव माइक्रोसर्जरी एंड ट्रांसप्लांट सर्जरी विभाग के प्रमुख डॉ. निलेश जी सतभाई ने कहा की हाथ का प्रत्यारोपण करना बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता है. मरीज प्रेमा राम ने कहा कि वो अपने दोनों हाथ गंवाने के बाद मैं हार चुका था. मैं फिर से सामान्य व्यक्ति की तरह जीना चाहता था. मैं अपने पैरों से चीजों को पकड़ने की कोशिश करता था. मैंने हाल ही में अपनी बी.एड की परीक्षा पूरी की है.

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *