नुपुर शर्मा पर ट्वीट कर फंसे Akhilesh Yadav, एक्शन में महिला आयोग
Share

राष्ट्रीय महिला आयोग ने BJP की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा पर किए गए समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए अखिलेश के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है. राष्ट्रीय महिला आयोग के चेयरपर्सन ने यूपी सरकार को लिखित में शिकायत दर्द करते हुए कहा कि इस मामले की जांच हो और अखिलेश यादव के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
NCW की चेयरपर्सन रेखा शर्मा ने उत्तरप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को लेटर लिखा और अखिलेश यादव के खिलाफ ऐक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने योगी सरकार से अपील की गई है कि 3 दिन के अंदर अखिलेश के खिलाफ ऐक्शन लिया जए. महिला आयोग ने नुपुर शर्अमा पर टिप्पणी करने के लिए अखिलेश यादव पर IPC की धारा 504, 506, 509 के तहत कार्रवाई की मांग की.
उन्होंने एक ट्वीट में अखिलेश याद के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए कहा, ‘ खुद को एक पार्टी का नेता कहने वाले इस आदमी को देखिए. यह लोगों को नूपुर शर्मा पर हमले के लिए उकसा रहा है. मैं यूपी पुलिस और डीजीपी को लेटर लिखकर इनके खिलाफ ऐक्शन की मांग कर रही हूं. सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि मामले में स्वत: संज्ञान लें.’
Akhilesh Yadav trapped by tweeting on Nupur Sharma, Women’s Commission in Action