Type to search

Amazon Fresh : सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 1kg आटा, 1 वॉटरमेलन और आधा किलो आलू

कारोबार जरुर पढ़ें देश

Amazon Fresh : सिर्फ 1 रुपये में खरीदें 1kg आटा, 1 वॉटरमेलन और आधा किलो आलू

Share on:

मुंबई – ई-कॉमर्स साइट Amazon पर अभी काफी सस्ते में ग्रोसरी आइटम्स को बेचा जा रहा है. Amazon Fresh से आप ग्रोसरी आइटम्स को सस्ते में खरीद सकते हैं. Amazon Fresh से आप केवल 1 रुपये में भी कई आइटम्स को खरीद सकते हैं. Amazon Fresh पर 1 वॉटरमेलन को केवल 1 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसके अलावा 1 किलो आटा को भी ऑफर में 1 रुपये में बेचा जा रहा है. आधा किलो आलू को भी आप केवल 1 रुपये में खरीदा सकते हैं.

Amazon Fresh पर दूसरे आइटम्स पर भी डिस्काउंट दिया जा रहा है. कई हाउसहोल्ड आइटम्स पर 50 परसेंट तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. बता दें कि Amazon Fresh पर आप ग्रोसरी के अलावा दूसरे भी कई कैटेगरी को को जोड़ा गया है. इसमें आप पंखे और रूम हीटर को भी सस्ते में खरीद सकते हैं. इसमें कंप्यूटर और एक्सेसरीज पर भी बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Amazon Fresh पर इस तरह के ऑफर समय-समय पर आते रहते हैं. हालांकि, आप 1 रुपये में लिस्टेड सामान को खरीद सकते हैं. लेकिन, चेकआउट करने के लिए आपको Amazon Fresh से 198 रुपये के प्रोडक्ट्स को और ऐड करना होगा. यानी Amazon Fresh से कार्ट वैल्यू का मिनिमम 199 रुपये होना जरूरी है. तभी आप चेकआउट कर सकते हैं. इसके लिए आप 1 रुपये में प्रोडक्ट को खरीद कर दूसरे आइटम्स को इसमें ऐड कर सकते हैं.

यहां से खरीद सकते है सामान –

https://amzn.to/3LgumJh

Amazon Fresh : Buy 1kg Atta, 1 Watermelon and kg Potatoes for just Re 1

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *