Type to search

अमेरिका : इंडियाना के मॉल में फायरिंग, संदिग्ध समेत 4 लोगों की मौत

जरुर पढ़ें दुनिया देश

अमेरिका : इंडियाना के मॉल में फायरिंग, संदिग्ध समेत 4 लोगों की मौत

Share on:

अमेरिका में गन कल्चर के कारण गोलीबारी की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. गोलीबारी का ताजा मामला इंडियाना का है. रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियाना के ग्रीनवुड पार्क मॉल में रविवार शाम को हुई सामूहिक गोलीबारी में कम से कम 4 लोग मारे गए हैं. इसमें एक बंदूकधारी संदिग्ध भी शामिल है. फायरिंग में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ग्रीनवुड मेयर मार्क मायर्स के मुताबिक, मृतकों में संदिग्ध शूटर भी शामिल है. बंदूकधारी को मुठभेड़ के दौरान गोली लगी थी. मेयर मार्क मायर्स ने ट्वीट किया, ‘यह त्रासदी हमारे समुदाय को अंदर तक नुकसान पहुंचाती है. कृपया पीड़ितों और मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना करें.’

ग्रीनवुड पुलिस विभाग के प्रमुख जिम इसन ने कहा कि एक शख्स राइफल और गोला-बारूद के साथ ग्रीनवुड पार्क मॉल में घुसा. उसने फूड कोर्ट में गोलीबारी शुरू कर दी. इसन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि एक सशस्त्र नागरिक ने उस बंदूकधारी की हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर चार लोग मारे गए और दो घायल हो गए. अधिकारियों ने अन्य पीड़ितों के लिए पूरे मॉल में सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन उनका मानना ​​​​है कि शूटिंग सिर्फ फूड कोर्ट में हुई थी.

अमेरिका में सैकड़ों ऐसे स्टोर, शॉपिंग आउटलेट और छोटी-छोटी दुकानें हैं, जहां बंदूकें बेची जाती हैं. पूरे अमेरिका में हर वीकेंड पर बंदूकों की प्रदर्शनी लगती है. वहां बंदूकें वॉलमॉर्ट जैसी बड़ी कंपनियों के स्टोर से लेकर छोटी दुकानों पर बिकती हैं.

America: Firing in Indiana mall, 4 people including suspect killed

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *