मथुरा पहुंचे अमित शाह, वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में की पूजा
Share

उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को पहले चरण का मतदान होना है। इसके लिए सभी पार्टियों ने प्रत्याशियों का भी एलान कर दिया है। राजनीतिक उठापठक के बीच चुनाव जीतने के लिए राजनीतिक दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है। नेताओं के दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इन सबके साथ नेताओं की बयानबाजी और गुटबाजी भी अब सामने आने लगी है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वृंदावन में बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। मथुरा में आज अमित शाह का घर-घर जाकर चुनाव प्रचार करने का कार्यक्रम है। साथ ही गृह मंत्री अमित शाह मथुरा पहुंच गए हैं। यहां वो बांके बिहारी मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद उनका घर-घर जाकर भाजपा उम्मीदवारों के लिए वोट मांगने का कार्यक्रम है।
Amit Shah arrived in Mathura, worshiped at the Banke Bihari temple in Vrindavan