गरजे अमित शाह, किया ‘बड़ी जीत’ का दावा
Share

गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बड़ी जीत का दावा किया. साथ ही उन्होंने गठबंधन की तैयारी में जुटी पार्टियों पर भी निशाना साधा. समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव के कई राजनीतिक दलों के साथ गठबंधन की योजना की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी कहा था कि राज्य पहले विपक्षी गठबंधनों को खारिज कर चुका है.
लीडरशिप समिट 2021 के पांचवे और अंतिम दिन गृहमंत्री शाह ने राजनीति को कैमिस्ट्री बताया. उन्होंने कहा, ‘सियासत फिजिक्स नहीं है, यह कैमिस्ट्री है. यह अनुमान लगाना सही नहीं है कि जब दो पार्टियां साथ आती हैं, तो वोट बैंक जुड़ जाते हैं. यूपी में भाजपा बड़ी बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी.’ सत्तारूढ़ भाजपा ने साल 2017 विधानसभा चुनाव में 403 में से 325 सीटों पर रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी.
Amit Shah roared, claimed ‘big victory’