एमिटी वसुंधरा का छात्र बना नेशनल लेवल का शूटर

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा Sector-1 के कक्षा 9 के छात्र आरव श्रीवास्त ने 64 वे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कम्पटीशन, जो की डॉक्टर कर्णी सिंह रेंज में हुई. जिसमें 520 अंको का निशाना लगते हुए,10 मीटर के एयर पिस्टल में राष्ट्रीय स्तर के शूटर का दर्जा हासिल करा।
आरव अपने अध्यन के उपरांत इंदिरापुरम स्थित एक शूटिंग रेंज में अभ्यास करते है। इसके साथ ही उन्होंने ने घर, एंजेल मरकरी, इंदिरापुरम में भी अपने अभ्यास के लिए एक शूटिगं रेंज बना रखी है। आगे जाके आरव का इरादा भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में पदक दिलाने का है ।
Amity Vasundhara student became national level shooter