Type to search

एमिटी वसुंधरा का छात्र बना नेशनल लेवल का शूटर

खेल जरुर पढ़ें देश

एमिटी वसुंधरा का छात्र बना नेशनल लेवल का शूटर

Share on:

एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, वसुंधरा Sector-1 के कक्षा 9 के छात्र आरव श्रीवास्त ने 64 वे नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप कम्पटीशन, जो की डॉक्टर कर्णी सिंह रेंज में हुई. जिसमें 520 अंको का निशाना लगते हुए,10 मीटर के एयर पिस्टल में राष्ट्रीय स्तर के शूटर का दर्जा हासिल करा।

आरव अपने अध्यन के उपरांत इंदिरापुरम स्थित एक शूटिंग रेंज में अभ्यास करते है। इसके साथ ही उन्होंने ने घर, एंजेल मरकरी, इंदिरापुरम में भी अपने अभ्यास के लिए एक शूटिगं रेंज बना रखी है। आगे जाके आरव का इरादा भारत को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर शूटिंग में पदक दिलाने का है ।

Amity Vasundhara student became national level shooter

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *