Type to search

Amravati Killing : इस पोस्ट की वजह से हुआ उमेश का मर्डर!

जरुर पढ़ें देश

Amravati Killing : इस पोस्ट की वजह से हुआ उमेश का मर्डर!

Share on:

महाराष्ट्र के अमरावती में वॉट्सऐप पोस्ट डालने वाले केमिस्ट उमेश कोल्हे की बेरहमी से हत्या के मामले में नई जानकारी सामने आई है. सूत्रों के मुताबिक, उमेश कोल्हे ने ब्लैक फ्रीडम नाम के वॉट्सऐप ग्रुप पर विवादित पोस्ट डाली थी. ये पोस्ट बीजेपी की नेता नूपुर शर्मा के बयान से संबंधित थी. इस ग्रुप में हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोग थे.

वाट्स ऐप चैट ब्लैक फ़्रीडम नाम के WhatsApp ग्रूप पर 14 जून को 7.57 बजे उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के बयान के समर्थन में एक पोस्ट डाला था. उस वाट्स ऐप चैट में उमेश कोल्हे का नाम The Amit Medi के नाम से सेव था. उमेश ने अपनी पोस्ट में लिखा हुआ था- I Support Nupur Sharma.

सूत्रों के मुताबिक, मुस्लिम समुदाय के एक मेंबर ने कोल्हे के मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर दूसरे वॉट्सऐप ग्रुप में डाल दिया. इस ग्रुप का नाम ‘कलीम इब्राहिम’ ग्रुप था. पोस्ट देखकर इस ग्रुप के मेंबर बहुत नाराज हो गए. उसी के बाद उन्होंने उमेश कोल्हे से बदला लेने का फैसला किया. फिर उन सभी ने एक साजिश के तहत 21 जून को उमेश की बेरहमी से हत्या कर दी. वैसे बड़ी बात ये भी है कि हत्या से एक दिन पहले उमेश की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भी एक पोस्ट शेयर की गई थी.

उन्हीं सब पोस्ट के बाद उमेश पर आतिब और शाहरुख ने जानलेवा हमला किया और उन्हें मौत के घाट उतार दिया. लेकिन इस पूरे मामले का मास्टमाइंड इरफान शेख बताया गया है. इरफान ने सबसे पहले अपनी साजिश में मौलाना मुदस्सिर अहमद को साथ लिया था. फिर मुदस्सिर को उमेश कोल्हे की रेकी करने का काम मिला. इरफान ने इसके बाद शाहरुख पठान, अब्दुल तौफीक, शोएब खान और आतिब रशीद को चुना. ये सारे के सारे दिहाड़ी मजदूर थे. पूरी प्लानिंग और रेकी के बाद 21 जून की रात आतिब और शाहरुख ने उमेश की हत्या की.

उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में पुलिस 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें कथित मास्टरमाइंड इरफान शेख, वेटनरी डॉ. यूसुफ खान, शाहरुख, शोएब खान, आतिब रशीद, अब्दुल तौफीक और मुदस्सिर शामिल हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉ. यूसुफ खान ही वह शख्स है, जिसने उमेश कोल्हे के मैसेज का स्क्रीनशॉट दूसरे ग्रुप में पोस्ट किया था. उसके बाद वह पोस्ट कई और ग्रुप में शेयर की गई थी.

Amravati Killing: Umesh was murdered because of this post!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *