नीरज चोपड़ा-रवि दहिया समेत 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न का ऐलान
ओलिंपिक और पैरालिंपिक एथलीटों में अच्छे प्रदर्शन के बाद नीरज चोपड़ा-रवि दहिया समेत 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न देने का ऐलान किया गया है। टोक्यो ओलिंपिक 2021 में भाला फेंक का स्वर्ण पदक जीतने वाले एथलीट नीरज चोपड़ा को इस साल के मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है.
नीरज के अलावा टोक्यो ओलिंपिक और पैरालिंपिक में जलवा बिखेरने वाले कुछ अन्य खिलाड़ियों, महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज और फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री समेत 10 अन्य को भी देश के सर्वोच्च खेल सम्मान के लिए चुना गया है. ये पहली बार है जब एक साथ 11 खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा.
नीरज चोपड़ा, मिताली राज, सुनील छेत्री के अलावा पहलवान रवि दहिया, बॉक्स लवलीना बोरगोहेन, हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत, भाला फेंक एथलीट सुमित अंतिल, निशानेबाज अवनी लेखरा, बैडमिंटन खिलाड़ी कृष्णा नागर और निशानेबाज एम नारवाल शामिल हैं. वहीं शिखर धवन समेत 35 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार के लिए चुना गया है.
Announcement of Khel Ratna to 11 players including Neeraj Chopra-Ravi Dahiya