दाऊद इब्राहिम और उसके गुर्गों पर 25 से 15 लाख के इनाम का ऐलान
राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 मुंबई धमाके के दोषी दाऊद इब्राहिम पर 25 लाख का इनाम का घोषित किया है. जबकि उसके सहयोगी छोटा शकील पर 20 लाख रुपए के इनाम का ऐलान किया है. वहीं अनीस इब्राहिम, जावेद चिकना और टाइगर मेमन पर 15-15 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई है.
इन लोगों के बारे में जो एनआईए को जानकारी देगा, उसे इनाम की ये राशि दी जाएगी. अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम समेत गैंग के दूसरे सदस्यों के ख़िलाफ़ कई संगीन मामले दर्ज है, जिसकी जाँच एनआईए कर रही है. इनमें 1993 में मुंबई में हुए सीरियल ब्लास्ट शामिल हैं. जिनमें सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में टाडा कोर्ट ने दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन समेत कई लोगों को दोषी पाया था और सख्त सजा सुनाई थी. कोर्ट ने दाऊद और टाइगर मेमन को भगोड़ा करार दिया है. भारतीय खुफिया एजेंसियों के अनुसार, ये दोनों मुंबई ब्लास्ट के बाद से पाकिस्तान में छिपे हैं.
Announcement of reward of 25 to 15 lakhs on Dawood Ibrahim and his henchmen