एक और ऐक्ट्रेस ने किया सुसाइड, बेडरूम में पंखे से लटकी मिली लाश
Share

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कन्नड़ टीवी की मशूहर ऐक्ट्रेस सौजन्या (Soujanya) ने आत्महत्या कर ली है। ऐक्ट्रेस की लाश उनके बेंगलुरु स्थित घर से बेडरूम से बरामद हुई है। शुरुआती जांच में पुलिस ने बताया है कि कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। जब उसे तोड़ा गया तो अंदर ऐक्ट्रेस की लाश फंदे से झूल रही थी। ऐक्ट्रेस के पैरों पर टैटू के निशान से उनकी पहचान की गई। कमरे से एक सूइसाइट नोट भी बरामद हुआ है।

सौजन्या बेंगलुरु के दक्षिणी जिले में कुंबलगोडु के एक अपार्टमेंट में अकेली रहती थीं। सूइसाइड नोट में ऐक्ट्रेस ने अपनी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। ऐसे में पुलिस आत्महत्या का तलाश रही है। सौजन्या मूल रूप से कोडगु जिले के कुशलनगर की रहने वाली थीं। ऐक्ट्रेस सौजन्या ने अपने सूइसाइड नोट में परिवार से माफी मांगी है कि वह यह आत्मघाती कदम उठा रही हैं। यह सूइसाइड नोट 27 सितंबर को लिखा गया है। ऐक्ट्रेस ने इस नोट में डिप्रेशन की बात कुबूल की है। पुलिस मामले में अब सौजन्या के पैरेंट्स और उनके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
पुलिस यह जानना चाहती है कि ऐक्ट्रेस इस हालात के लिए खुद जिम्मेदार थीं या उन्हें इसके लिए उकासाया गया था। सौजन्या ने सूइसाइड नोट में यह भी लिखा है कि उन्हें कोई बीमारी नहीं थी, लेकिन वह मानसिक परेशानियों से जूझ रही थीं। उन्होंने नोट में उन सभी का शुक्रिया अदा किया है, जिन्होंने ऐसे वक्त में उनका साथ दिया। सौजन्या ने कई मशहूर टेलीविजन सीरियल्स में काम किया था। वह कई साउथ इंडियन फिल्मों का भी हिस्सा रही हैं।
पुलिस अब उन लोगों से भी सुराग हासिल करने की कोशिश कर रही है, जिनके साथ सौजन्या ने काम किया है। कन्नड़ इंडस्ट्री के लिए यह खबर इसलिए भी चौंकाने वाली है, क्योंकि अभी कुछ दिनों पहले ही ऐक्ट्रेस जयश्री रमैया ने भी आत्महत्या कर ली थी। उनके सूइसाइड के पीछे भी मानसिक बीमारी और स्ट्रगल को कारण माना गया। जबकि इसी साल की शुरुआत में ‘बिग बॉस कन्नड़’ फेम चैत्र कूटूर ने भी आत्महत्या की कोशिश की थी।
Another actress committed suicide, dead body found hanging from fan in bedroom