Type to search

बेंगलुरू में एंटी करप्शन ब्यूरो का ताबड़तोड़ छापा, हीरे और सोने-चांदी के बर्तन बरामद

जरुर पढ़ें देश

बेंगलुरू में एंटी करप्शन ब्यूरो का ताबड़तोड़ छापा, हीरे और सोने-चांदी के बर्तन बरामद

Share

नई दिल्ली – बेंगलुरू में आज सुबह-सुबह एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी की टीमों ने शहर में दस से ज्यादा जगहों पर छापेमारी की है। कुछ बड़े कारोबारियों और बिचौलियों के घरों पर ये रेड की गई हैं। रेड में एसीबी टीम ने आरटी नगर के मनोरानापाल्य में रहने वाले कारोबारी मोहन के घर से करीब 5 किलो किलोग्राम सोना, 15 किलो चांदी और 61.9 ग्राम हीरे (600 सेंट) बरामद करने का दावा किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बेंगलुरु में नौ बिचौलियों और एजेंटों पर भी छापेमारी की है। इन पर नौकरशाहों को प्रभावित कर घपले कराने के आरोप हैं। एसीबी की अलग-अलग टीमें इन कथित बिचौलियों के ठिकानों पर छापेमारी की है। इन पर बेंगलुरू विकास प्राधिकरण में भी भ्रष्ट्राचार करने के आरोप हैं। कर्नाटक में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बीते हफ्ते भी बेंगलुरू में18 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी की थी। 50 से ज्यादा जगहों पर एबीसी ने छापेमारी की ये कार्रवाई की थी। एसीबी की टीमों ने इस दौरान काफी मात्रा में कैश और दूसरे सामान बरामद किए थे।

Anti-Corruption Bureau raids in Bangalore, diamonds and gold and silver utensils recovered

Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *