UP में फिर एक्टिव होगा एंटी रोमियो स्क्वॉड
उत्तर प्रदेश में दोबारा सीएम पद संभालते ही योगी आदित्यनाथ हर दिन को ना कोई बड़ा फैसला ले रहे हैं. अब सरकार ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड को फिर से सक्रिय बनाने का आदेश दिया है. इसके अलावा जल्द ही 3000 पिंक बूथ बनाने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार रात गृह विभाग की बैठक में यह फैसला लिया है. शेफ सिटी परियोजना के तहत ये सभी पिंक बूथ बनाए जाएंगे.
सीएम योगी ने बैठक में बाजारों में फुल पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा नए भर्ती होने वाले पुलिसकर्मियों की ट्रेनिंग क्षमता बढ़ाने और यातायात प्रबंधन को बेहतर बनाने का आदेश दिया है. योगी ने कुछ दिन पहले प्रदेश के सभी चयन आयोगों/बोर्डों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी. योगी ने सभी सेवा चयन बोर्डों को 100 दिनों का लक्ष्य तय करते हुए 10 हजार से अधिक प्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरी देने की चर्चा की थी.
Anti Romeo Squad will be active again in UP