Type to search

नीतीश कुमार के अलावा ये 8 चेहरे आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

बिहार चुनाव राजनीति

नीतीश कुमार के अलावा ये 8 चेहरे आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ

nitish kumar
Share on:

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए है। एनडीए को बहुत हासिल हुआ है। मुख्यमंत्री का भी चुनाव हो गया है। नीतीश कुमार ही बिहार के अगले मुख्यमंत्री होंगे। वह आज सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। हालांकि इससे पहले बात चल रही थी कि नीतीश के अलावा बीजेपी से कोई और मुख्यमंत्री बन सकते है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। नीतीश लगातार चौथी बार प्रदेश के मुख्यमंत्री बनेंगे।

रविवार को उन्हें एनडीए विधायकों की बैठक में उन्हें नेता चुना गया था। इसके बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा एवं पत्र पेश किया। नीतीश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सोमवार को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा। नीतीश ने कहा राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया है।

इस बीच नीतीश कुमार के अलावा 8 विधायकों के बतौर मंत्री शपथ लेने की चर्चा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, BJP और JDU से तीन-तीन विधायक मंत्री बनेंगे, जबकि VIP और हम से एक-एक सदस्य मंत्री बनाए जाएंगे।

नीतीश कुमार के अलावा ये 8 चेहरे आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ –
सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार के अलावा जेडीयू से बिजेन्द्र प्रसाद यादव, VIP से मुकेश सहनी, हम प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे और MLC डॉ. संतोष सुमन मंत्री पद का शपथ लेना तय माना जा रहा है। BJP से तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी का भी शपथ लेना तय है। उनके अलावा प्रेम कुमार, मंगल पांडेय का भी शपथ लेना लगभग तय है। JDU से नरेन्द्र नारायण यादव, श्रवण कुमार, महेश्वर हजारी भी सोमवार को ही मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं।

जानकारी के मुताबिक, मंत्रिमंडल में कुल 36 मंत्री हो सकते हैं। विधायकों की संख्या के लिहाज से BJP कोटे से लगभग 20 वहीं JDU कोटे से CM समेत 14 मंत्री होंगे। जबकि नीतीश कैबिनेट में VIP और हम कोटे से एक-एक मंत्री बनाए जाएंगे।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *