Delhi में आज AQI फिर पहुंचा 385
Share

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार सुबह राजधानी में 385 वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) के साथ ‘बहुत खराब’ में दर्ज किया गया है. वहीं मंगलवार को यानी 21 दिसंबर को 349 दर्ज किया गया था. दिल्ली सरकार ने कल ही दिल्ली में प्रदूषण का स्तर कम होने का हवाला देकर निर्माण कार्यों पर रोक हटाने का फैसला लिया साथ ही बाहर से आने वाले ट्रकों के प्रवेश को इजाजत दी गई.
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बुधवार सुबह 385 दर्ज किया गया. जो बहुत खराब श्रेणी में है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में वायु गुणवत्ता सूचकांक 507 के साथ बुहत खराब से ‘गंभीर’ में पहुंच गया. वहीं वहीं गुरुग्राम में यह 319 के साथ बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. दिल्ली में मंगलवार को यह 349 दर्ज किया गया था
AQI again reached 385 in Delhi today