मुंबई इंडियंस से अर्जुन तेंदुलकर आज करेंगे IPL में डेब्यू? टीम ने किया ट्वीट
मुंबई – आईपीएल की सबसे सफल टीम मुंबई इंडियंस के लिए यह सीजन अभी तक कुछ खास नहीं रहा. 5 बार की चैंपियन मुंबई ने अपने पिछले सभी पांचों मैच गंवाए है और पॉइंट टेबल में भी वो सबसे निचले 10वें पायदान पर है. अपने हार के सिलसिले को तोड़ने के इरादे से मुंबई शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैदान पर उतरेगी.
लखनऊ ने 5 में से 3 मैच जीते हैं. जहां उम्मीद की जा रही है कि लखनऊ अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं करेगी. वहीं मुंबई कुछ बदलाव कर सकती है. अर्जुन तेंदुलकर के भी आईपीएल में डेब्यू की संभावना है. मुंबई ने उनकी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि हमारे दिमाग में है. मुंबई की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो ईशान किशन रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे. शुरुआती 2 मैचों में ईशान ने एक के बाद एक अर्धशतक जड़ा था, मगर उसके बाद वो संघर्ष कर रहे हैं.
पिछले मैच में डेवाल्ड ब्रेविस और तिलक वर्मा ने शानदार करने की कोशिश की थी. सूर्यकुमार यादव की एक बार फिर कोशिश फिनिशर की भूमिका निभाने की होगी. कायरन पोलार्ड की प्लेइंग इलेवन में जगह लगभग तय है. बल्ले के अलावा वो अहम विकेट निकालने का भी दम रखते हैं. लखनऊ के खिलाफ अर्जुन तेंदुलकर के आईपीएल में डेब्यू करने की संभावना है.
नई गेंद से गेंदबाजी करने के अलावा वो बल्ले से भी अहम योगदान दे सकते हैं. जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी की अगुआई करेंगे. टायमल मिल्स, मुरुगन अश्विन की जगह लगभग तय है. बासिल थम्पी और जयदेव उनादकट में से किसी एक को बाहर बैठना पड़ सकता है.
Arjun Tendulkar to debut in IPL from Mumbai Indians today? The team tweeted