गया के पास सेना का ट्रेनर विमान हुआ दुर्घटनाग्रस्त
Share

सेना का एक ट्रेनर विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रसित हो गया। हालांकि उसमें सभी सवार लोग सुरक्षित हैं। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भारतीय सेना के अधिकारी प्रशिक्षण अकादमी का एक विमान, जिसमें दो प्रशिक्षु पायलट सवार थे, शुक्रवार को उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गया अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के निदेशक बंगाजीत साहा के मुताबिक, दोनों पायलट सुरक्षित हैं।
उन्होंने कहा कि दुर्घटना बोधगया प्रखंड के एक गांव से सटे खेतों में हुई, जब पायलटों ने इमरजेंसी लैंडिंग करने की कोशिश की। ग्रामीणों ने ट्रेनर विमान को नीचे गिरते देखा तो मौके पर पहुंचे और कैडेटों को बाहर निकाला।इसके तुरंत बाद पहुंचे सेना के जवानों ने उन्हें ले जाया। दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा भी उनके द्वारा एकत्र किया गया। हवाई अड्डे के निदेशक ने कहा, “दुर्घटना क्या किसी तकनीकी खराबी के कारण हुई या मौसम की खराबी के कारण ये विशेषज्ञों की जांच के बाद ही चलेगा।
Army trainer crashes near Gaya