Type to search

चुनाव खत्म होते ही CNG के बढ़े दाम, अब पेट्रोल-डीजल की बारी!

कारोबार जरुर पढ़ें देश राजनीति

चुनाव खत्म होते ही CNG के बढ़े दाम, अब पेट्रोल-डीजल की बारी!

Share on:

नई दिल्ली – पांच राज्यों में चुनाव खत्म होते ही दिल्ली और आसपास के शहरों में सीएनजी की कीमत में 0.50 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की गई है. अब कयास लगाए जा रहे है कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी वृद्धि देखी जाएगी। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में सीएनजी की कीमत 56.51 रुपये से बढ़ाकर 57.51 रुपये प्रति किलोग्राम कर दी गई है।

अंतरराष्ट्रीय गैस दरों में तेजी के कारण आईजीएल समय-समय पर सीएनजी दरों में 50 पैसे (0.50 रुपये) प्रति किलोग्राम तक की बढ़ोतरी कर रहा है। इस साल ही कीमतों में करीब 4 रुपये प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है। दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी एक रुपये प्रति किलोग्राम महंगी होगी। मंगलवार से इसकी कीमत 59.58 रुपये प्रति किलो हो जाएगी। स्थानीय करों के आधार पर दरें अलग-अलग राज्यों में भिन्न होती हैं।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.41 रुपये और मुंबई में 109.98 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर और मुंबई में 94.14 रुपये है।

As soon as the elections are over, the price of CNG increased, now it is the turn of petrol and diesel!

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *