Type to search

Asansol By-Election Result : भाजपा की करारी हार, शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इतिहास, आसनसोल सीट पर पहली बार टीएमसी की बड़ी जीत

जरुर पढ़ें देश राजनीति

Asansol By-Election Result : भाजपा की करारी हार, शत्रुघ्न सिन्हा ने रचा इतिहास, आसनसोल सीट पर पहली बार टीएमसी की बड़ी जीत

Share on:

पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने दो लाख से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह पहली बार है जब टीएमसी ने आसनसोल संसदीय सीट जीती है. इससे पहले 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में, बाबुल सुप्रियो ने भाजपा के टिकट पर इस सीट से जीत हासिल की थी. इससे पहले इस सीट पर माकपा का कब्जा था. भाजपा की अग्निमित्र पॉल को बड़ी हार मिली है.

शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि- इस सीट पर जीत का सेहरा ममता जी के सर पे जाता है और जीत का श्रेय यहां की जनता को जाता है , यहां के तृणमूल कांग्रेस के नेताओं-कार्यकर्ताओं को जाता है. इसके साथ ही कुछ हद तक पार्टी के एक कार्यकर्ता के तौर पर मैंने भी चैलेंज को स्वीकार किया और इस सीट पर चुनाव लड़ा है. ममता बनर्जी के निर्देश को और आसनसोल की जनता के आदेश को अध्यादेश मानते हुए मैं यहां आया. यहां की जनता से मिले सम्मान, यहां के लोगों के प्यार के आगे मैं नतमस्तक हूं.

अपनी जीत से उत्साहित शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अभी सर्टिफिकेट नहीं मिला है, मिल जाने दीजिए उसके बाद सबसे इस जीत पर बहस करूंगा. उन्होंने कहा कि ये एक ऐतिहासिक जीत है. क्योंकि पहली बार तृणमूल कांग्रेस की इस सीट पर जीत हुई है और इस जीत को ममता जी डिजर्व करती हैं. कारण तो पता नहीं, लेकिन इस सीट पर हमारी पार्टी को पहले ही जीत दर्ज करनी चाहिए थी. ये सीट ममता जी की झोली में पहले ही आ जानी चाहिए थी. लेकिन पहली बार ही सही, आज पहली बार एक रास्ता खुला है. आज दिखता है कि हम सही रास्ते पर आये हैं और सही वक़्त पर आएं हैं, ममता जी के नेतृत्व में इस जीत को हासिल किया है. अब हम सही रास्ते पर चलते हुए सही मंज़िल तक आगे बढ़ेंगे.

Asansol By-Election Result: BJP’s crushing defeat, Shatrughan Sinha created history, TMC’s big victory in Asansol seat for the first time

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *