अशोक गहलोत बन सकते है कांग्रेस पार्टी के अगले अध्यक्ष!

नई दिल्ली – कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर सामने आ रही हैं. सूत्रों के मुताबिक अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष बनने से इनकार करते हैं तो पार्टी अशोक गहलोत को कांग्रेस अध्यक्ष बना सकती है. दरअसल पार्टी सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी अब भी कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालने में हिचकिचा रहे हैं. संगठन चुनाव की प्रक्रिया चल रही है, सितंबर/अक्टूबर में नया अध्यक्ष चुने जाने की समय सीमा तय की गई है, लेकिन राहुल ने अब तक स्पष्ट जवाब नहीं दिया है.
कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में अधीर रंजन चौधरी के सवाल पर राहुल गांधी ने अध्यक्ष पद संभालने की संभावना पर विचार करने को कहा था. इसी वजह से पार्टी अशोक गहलोत के नाम पर भी विचार कर रही है. पिछले कुछ दिनों से दिल्ली में पार्टी के मामलों में उनकी सक्रियता बढ़ी है. हालांकि अशोक गहलोत राजस्थान के CM का पद नहीं छोड़ना चाहते. लेकिन पार्टी में मंथन जारी है और राहुल गांधी को मनाने की कोशिश होगी. लेकिन राहुल गांधी फाइनल तौर पर इंकार करते हैं तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनाए जाने की संभावना पर मंथन हो रहा है.
Ashok Gehlot can become the next President of Congress Party!