Atal Bihari Vajpayee : पीएम मोदी ने दी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि
Share

आज हर कोई पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर याद कर रहा है। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर में हुआ था। उनके जन्मदिन को ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जाता है।
पीएम नरेंद्र मोदी ने आज (शनिवार) पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी जयंती उनकी समाधि पर जाकर श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और गृह मंत्री अमित शाह ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को उनके जन्मदिन पर याद किया।
‘राजनीति के आदर्श युगपुरुष’
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “भारतीय राजनीति के आदर्श युग-पुरुष, करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक एवं पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न श्रद्धेय श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र एवं संगठन की सेवा में समर्पित, युगदृष्टा अटल जी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”
Atal Bihari Vajpayee: PM Modi pays tribute to former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee