केजरीवाल के घर पर हमला
Share

नई दिल्ली – दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि सीएम अरविंद केजरीवाल जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला किया है। दिल्ली में मुख्यमंत्री जी के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. गेट पर लगे बूम बेरियर भी तोड़ दिए हैं।मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ”बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की”. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ”बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने के लिए कुछ नहीं की।
अरविंद केजरीवाल के घर पर हमले पर अभी बीजेपी की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन सियासी तौर पर यह मामला संवेदनशील हो चुका है। मनीष सिसोदिया पहले भी कह चुके हैें कि आम आदमी पार्टी की लोकप्रियता से बीजेपी घबरा गई है और इस तरह के सस्ते हथकंडे पर उतर गई है। एमसीडी चुनाव के संदर्भ में आप ने कहा था कि बीजेपी चुनावी नतीजों से घबरा चुकी है और उसका नतीजा आप सभी लोग देख रहे हैं।
भाजपा का दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुरबानियाँ दीं थीं। आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे।भाजपा MCD के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे है। क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या ये कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोक सभा चुनाव टाले जा सकते हैं?
attack on kejriwal’s house