Australian Open : ऐश्ली बार्टी बनीं चैंपियन, तीसरा ग्रैंड स्लैम जीतकर रचा इतिहास
Share

विश्व नंबर एक ऑस्ट्रेलिया की ऐश्ली बार्टी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2022 के महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम कर लिया है. ऐश्ली बार्टी ने फाइनल में अमेरिका की डेनियल कॉलिंस को सीधे सेटों में हराकर अपना तीसरा ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया. शनिवार 29 जनवरी को रॉड लेवर एरीना में हुए इस फाइनल में बार्टी ने कॉलिंस को 6-3, 7-6 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब अपने नाम किया.
इसके साथ ही उन्होंने इतिहास भी रच दिया. वह 44 साल में महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई महिला हैं. उनसे पहले आखिरी बार 1978 में क्रिस ओ’नील ने ये खिताब जीता था.
Australian Open: Ashleigh Barty becomes champion, creates history by winning third Grand Slam