बाबा वेंगा की 2022 के लिए 2 भविष्यवाणी पूरी तरह हो चुकी है सच, अब भी 4 भविष्यवाणियां बाकी
नई दिल्ली, 16 जुलाई (वि.प्र.) – भविष्यवाणी करने में बाबा वेंगा सबसे फेमस और जाना माना नाम है। उन्होंने कई घटनाओं को होने से पहले देख लिया था. अभी तक उनकी कई भविष्यवाणियां बिलकुल सच साबित हुई है. बाबा वेंगा ने साल 2022 के लिए भी भविष्यवाणियां की है. इस साल के लिए उन्होंने कुल 6 प्रेडिक्शन किये थे. इसमें से दो अब तक सच साबित हो चुके हैं.
ऐसे में अब लोगों को डर है कि बाकी के चार अगर सच हो जाएंगे तो क्या होगा? बाबा वेंगा ने इस साल के लिए छह डरावनी भविष्यवाणियां की थी. उसमें से दो अब तक सच साबित हो चुके हैं.
- उन्होने कहा था कि 2022 में कई एशियन देशों और ऑस्ट्रेलिया में भयंकर बाढ़ आएगी. अभी तक के हालात में लोगों ने ऑस्ट्रेलिया में भारी बारिश से हुई तबाही देख ली है.
- इसके अलावा बाबा वेंगा ने कई शहरों में सूखे की भी भविष्यवाणी की थी. इस समय यूरोप में कई इलाकों में भयंकर सूखा पड़ रहा है. इटली 1950 के बाद अब तक के सबसे भयंकर सूखे के दौर से गुजर रहा है.
अब भी 4 भविष्यवाणियां बाकी –
- बाबा वेंगा की 2022 के लिए की गई भविष्वाणियों में चार अभी बाकी है. लोगों को डर है कि दिसंबर तक ये भी सच हो जायेंगे. इसमें साइबेरिया से एक और जानलेवा वायरस की शुरुआत की बात कही गई है.
- इसके अलावा 2022 में धरती पर एलियंस का हमला होगा.
- लोकस्ट नाम के कीड़े का हमला कई इलाकों में होगा
- आखिरी कि वर्चुअल रिएलिटी का उपयोग बढ़ेगा.
बता दें कि बाबा वेंगा का जन्म 1911 में हुआ था और 1996 में उनकी मौत हुई थी. मौत के पहले उन्होंने कई भविष्यवाणियां की थी, जिसमें से ज्यादातर सच साबित हुई.
Baba Vanga’s 2 predictions for 2022 have come true, still 4 predictions remain