बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ‘वीर चक्र’ से सम्मानित

बालाकोट एयरस्ट्राइक के हीरो विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया। बता दें कि पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में भारत ने आतंकी कैंपों पर एयर स्ट्राइक की थी। जिस पर पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने इंडियन बार्डर में घुसने का प्रयास किया था लेकिन उनके मंसूबों को नेस्ते नाबूत कर दिया था भारत के वीर अभिनंदन वर्धमान ने, उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था।
हालांकि ऐसा करने पर उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और वो POK में जा गिरे थे, जिसके बाद पाकिस्तानी फौज ने उन्हें बंदी बना लिया था लेकिन भारत और अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप के कारण पाक सेना उनका बाल भी बांका नहीं कर पाई थी और उन्हें रिहा कर दिया था। उनकी इसी वीरता के लिए भारत सरकार ने उन्हें वीर चक्रसे नवाजा है। वो इससे पहले शौर्य चक्र से सम्मानित किए जा चुके हैं। अभिनंदन श्रीनगर के 51 स्क्वाडर्न का हिस्सा रहे हैं। हाल ही में उनका प्रमोशन भी हुआ है। वायुसेना ने उन्हें ग्रुप कैप्टन बनाया है।
Balakot Airstrike Hero Wing Commander Abhinandan Varthaman honored with ‘Veer Chakra’