Type to search

वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने दी कल तक की मोहलत

जरुर पढ़ें देश

वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक, सुप्रीम कोर्ट ने दी कल तक की मोहलत

Share on:

वाराणसी स्थित विवादित ज्ञानवापी मस्जिद मामले में अब सर्वोच्च न्यायालय में कल शाम 3 बजे सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत ने तब तक के लिए वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। इसके पहले कोर्ट कमिश्‍नर विशाल सिंह ने ज्ञानवापी सर्वे की रिपोर्ट वाराणसी अदालत में जमा कर दी है। 14 से 16 मई तक की यह रिपोर्ट 12 पन्‍नों में तैयार की गई है।

विशाल सिंह ने वाराणसी के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की कोर्ट में यह रिपोर्ट दाखिल की है। इसके पहले कल सर्वे के लिए पूर्व में नियुक्त कोर्ट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने छह और सात मई को हुई कार्यवाही की रिपोर्ट बुधवार को सिविल कोर्ट में जमा कर दी थी। कोर्ट ने उस रिपोर्ट को भी रिकॉर्ड में ले लिया है। ज्ञानवापी मामले में अब कल शाम तीन बजे सर्वोच्च न्यायालय में सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने तब तक के लिए वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पर रोक लगा दी है। दरअसल, सु्प्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने अपना जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था।

जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कल दोपहर 3 बजे तक का वक्त दिया है। अदालत ने इस दौरान सभी पक्षों को अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा है। गुरुवार को जब मामले की सुनवाई शुरू हुई, तो हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा कि उनके साथी सीनियर अधिवक्ता हरिशंकर जैन की तबीयत सही नहीं है, इसलिए कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए कल तक का वक़्त दे। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दोपहर 3 बजे सुनवाई की अगली तारीख तय कर दी।

Ban on hearing in Varanasi court, Supreme Court granted till tomorrow

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *