Type to search

Bank Holidays : जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्ट‍ियों की पूरी लिस्‍ट

देश

Bank Holidays : जुलाई में 16 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्ट‍ियों की पूरी लिस्‍ट

Bank Holidays
Share on:

कल से जुलाई का महीना शुरू हो रहा है और इससे पहले ही आरबीआई ने जुलाई में बैंकों की छुट्टी की सूची जारी कर दी है. बता दें कि जो सूची आरबीआई ने जारी की है, उसके अनुसार जुलाई में 16 दिन बैंक होलीडे है. अगर आप इस महीने किसी काम के लिए बैंक जाने का प्‍लान बना रहे हैं, तो पहले इस सूची को देख लें. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने जुलाई में बैंक छुट्ट‍ियों की जो सूची जारी है, उसमें साप्‍ताह‍िक छुट्टी के अलावा राज्‍य आधार‍ित छुट्ट‍ियां भी शामिल हैं.

बैंक छुट्टियों की लिस्ट –
1 जुलाई : रथ यात्रा ( भुवनेश्‍वर और इम्‍फाल में बंद)
3 जुलाई : रविवार
5 जुलाई 2022 – मंगलवार – गुरु हरगोविंद प्रकाश दिवस – जम्‍मू कश्‍मीर
6 जुलाई 2022 – बुधवार – MHIP डे – मिजोरम
7 जुलाई : खर्ची पूजा – अगरतल्‍ला
9 जुलाई : शन‍िवार (महीने का दूसरा शन‍िवार ), बकरीद (Bakrid)
10 जुलाई : रव‍िवार
11 जुलाई : इज़-उल-अज़ा (जम्‍मू और श्रीनगर )
13 जुलाई : भानु जयंति (Bhanu Jayanti) -(गैंगटोक)
14 जुलाई : बेन डिएनखलम- रेशिलांग)
16 जुलाई : हरेला (देहरादून)
17 जुलाई : रव‍िवार
23 जुलाई : शन‍िवार (महीने का चौथा शन‍िवार )
24 जुलाई : रव‍िवार
26 जुलाई : केर पूजा (अगरतल्‍ला)
31 जुलाई : रव‍िवार

Bank Holidays: Banks will be closed for 16 days in July, see full list of holidays

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *