बैंक ऑफ बड़ौदा ने बढ़ाई एफडी पर ब्याज दरें
Share

भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है. लोन पर ब्याज दर बढ़ने के अलावा बैंक जमा पर भी ब्याज दरों में इजाफा होने लगा है. इस बीच सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी पर मिलने वाले ब्याज की दरों में बढ़ोतरी की है.
अब बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर अब आम जनता के लिए 3.00 फीसदी से 5.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.50 फीसदी से 6.50 फीसदी तक की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 2.80 फीसदी से बढ़ाकर 3.00 फीसदी और 46 से 180 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर ब्याज दर 3.70 फीसदी से बढ़ाकर 4.00 फीसदी कर दी है.
181 दिनों से 270 दिनों तक की जमा राशि पर बैंक ऑफ बड़ौदा अब 4.30 फीसदी की जगह 4.65 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश करेगा. बैंक 271 दिनों और उससे अधिक और 1 साल से कम अवधि में मैच्योर होने वाली जमा राशियों पर 4.65 फीसदी की दर से ब्याज देगा. हाल ही में एसबीआई, एक्सिस बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आईडीबीआई बैंक आदि भी अपनी-अपनी एफडी दरों को बढ़ा चुके हैं.
Bank of Baroda hikes interest rates on FDs