Bank Strike : अगले हफ्ते बैंकों में रहेगी हड़ताल
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (UFBU), ने 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को सूचित किया है कि 30-31 जनवरी को यूनियन फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस (UFBU) द्वारा आहूत आगामी दो-दिवसीय बैंक हड़ताल के कारण इसकी शाखाओं में बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं.
“हम सूचित करते हैं कि, हमें भारतीय बैंक संघ (IBA) द्वारा सूचित किया गया है कि यूनाइटेड फोरम ऑफ़ बैंक यूनियंस (UFBU) ने हड़ताल की सूचना दी है. यह सूचित करते हुए कि UFBU के घटक यूनियनों के सदस्य एआईबीईए, एआईबीओसी, एनसीबीई, एआईबीओए, बीईएफआई, आईएनबीईएफ और आईएनबीओसी ने अपनी मांगों के समर्थन में 30 और 31 जनवरी, 2023 को राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल पर जाने का प्रस्ताव दिया है.”
बैंक ने आगे कहा कि हम सलाह देते हैं कि बैंक ने हड़ताल के दिनों में अपनी शाखाओं और कार्यालयों में सामान्य कामकाज सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक व्यवस्था की है, लेकिन यह संभावना है कि हड़ताल होने की स्थिति में हमारे बैंक में काम प्रभावित हो सकता है. बैंक ने कहा कि वह हड़ताल के कारण होने वाले संभावित नुकसान की गणना नहीं की जा सकती है.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने 30 जनवरी से दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. गुरुवार को 30 व 31 जनवरी को हड़ताल का आह्वान करने का निर्णय लिया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेड यूनियन पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन को अद्यतन करने और सभी संवर्गों में लोगों की भर्ती सहित अन्य मुद्दों की मांग कर रहे हैं.
बता दें, बैंक यूनियनें अपनी मांग के लिए दबाव बनाने के लिए यह काम करती हैं. अक्सर यह नोट किया जाता है कि लगभग हर साल जनवरी माह में ही बैंक यूनियनें कर्मचारियों से हड़ताल पर जाने का आह्वान करती हैं.
Bank Strike: There will be strike in banks next week