गाज़ीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग हटी, राकेश टिकैत ने कहा “किसान अपनी फसल बेचने संसद जाएंगे”
Share

किसान आंदोलन की वजह से पिछले 11 महीने से बंद टीकरी और गाज़ीपुर बॉर्डर को खोलने की प्रोसेस अब शुरू की जा चुकी है। दिल्ली पुलिस ने टिकरी के बाद आज शुक्रवार को गाजीपुर बॉर्डर से भी बैरिकेड हटाने शुरू कर दिए हैं.किसान नेता राकेश टिकैत का इसे लेकर बयान आया है। उन्होंने कहा है कि पीएम ने कहा था कि किसान कहीं भी अपनी फसल बेच सकते हैं तो हम संसद के सामने जाएंगे।
टीकरी बॉर्डर पर से बैरिकेडिंग, पत्थर और डिवाइडर हटाने का काम गुरूवार को शुरू कर दिया गया और आज शुक्रवार 29 अक्टूबर की शाम तक इसे पूरी तरह से खोला जा सकता है। वहीं गाज़ीपुर बॉर्डर पर आज सुबह से बैरिकेडिंग हटाने का काम शुरू कर दिया गया है और जल्द ही इसे पूरा करके गाज़ीपुर बॉर्डर को भी खोला जाएगा। इसी विषय पर संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने अपनी पहली प्रतिक्रिया जाहिर की है।
राकेश टिकैत ने इससे पहले शुक्रवार को ट्वीट के जरिए केंद्र सरकार पर हमला बोला। किसान नेता टिकैत ने कहा कि देश का अन्नदाता पिछले 11 महीने से लगातार सडक़ों पर बैठकर अपने हक को मांग रहा है, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार हठधर्मिता अपनाते हुए तानाशाही कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के अन्नदाताओं पर जुल्म पर जुल्म कर रही है। गरीबों की रोटी पर भी पूंजीपतियों का कब्जा हो गया है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पुलिस टीकरी बॉर्डर के बाद अब गाजीपुर बॉर्डर से बैरिकेड हटाने का काम कर रही हैं। बैरिकेड हटने के बाद से गाजियाबाद और नोएडा से दिल्ली जाने वाले लोगों को काफी राहत होगी।