Type to search

IPL 2022 के शेड्यूल का बीसीसीआई ने किया ऐलान

खेल जरुर पढ़ें देश

IPL 2022 के शेड्यूल का बीसीसीआई ने किया ऐलान

Share

नई दिल्ली – BCCI ने शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर आईपीएल के 15वें सीजन की तारीखों का ऐलान कर दिया. इस साल दुनिया की सबसे बड़ी लीग आईपीएल की शुरुआत 26 मार्च से होगी. वहीं उसका फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. इस साल आईपीएल काफी बदले हुए अंदाज में दिखाई देगा क्योंकि इस बार 8 नहीं 10 टीमें इसमें हिस्सा लेंगी.

पिछले दो सालों से कोरोना के कारण लीग के सभी मैच भारत में नहीं खेले गए थे. हालांकि इस बार बीसीसीआई ने लीग की घर वापसी के लिए पूरी तैयारी कर ली है. लीग राउंड के सभी 70 मैच मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेले जाएंगे. मुंबई के तीन वेन्यू वानखेड़े स्टेडियम, डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में कुल 55 मुकाबले खेले जाएंगे. इसके अलावा पुणे में 15 मैच होंगे. सभी 10 टीमें वानखेड़े और डीवाई पाटिल में 4-4 मुकाबले खेलेंगी. इसके अलावा उन्हें पुणे और ब्रेबोर्न में 3-3 मैच खेलने होंगे. प्ले-ऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है लेकिन पूरी संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम करेगा.

सभी 10 टीमें 14-14 मैच खेलेंगे. इन 14 मैचों में से सात वह अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी वहीं सात दूसरे मैदान पर. इस तरह इस बार लीग मैचों की संख्या 60 की जगह 74 होगी. हर टीम पांच टीमों के खिलाफ दो-दो बार खेलेगी वहीं बची हुई चार टीमों के साथ केवल एक ही मुकाबला होगा. लीग राउंड के बाद चार प्लेऑफ मुकाबले खेले जाएंगे जिसका वेन्यू और तारीख तय नहीं हुई है.

साल 2011 की तरह इस बार भी मुकाबले ग्रुप में बांटकर किए जाएंगे. 10 टीमों को दो ग्रुपों में बांटा जाएगा. दोनों ग्रुप में पांच-पांच टीमें होंगी. अपने ग्रुप में एक-दूसरे के खिलाफ दो बार खेलने का मौका मिलेगा. दूसरे ग्रुप की किसी एक टीम के खिलाफ दो मैच खेलने होंगे. इसके बाद दूसरे ग्रुप की बाकी बची चार टीमों के खिलाफ एक-एक मैच खेलने होंगे. पिछले दिनों हुए ऑक्शन में कुल 204 खिलाड़ी खरीदे गए थे. इससे पहले 33 रीटेन हुए थे. यानी कुल 237 खिलाड़ी टूर्नामेंट में खेलेंगे.

BCCI announces IPL 2022 schedule

Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *