BCCI ने वर्ल्ड कप के लिए शॉर्ट लिस्ट किए हैं 20 खिलाड़ी!
Share

भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) की रिव्यू मीटिंग रविवार (01 जनवरी) को मुंबई में संपन्न हुई. मीटिंग में कई मुद्दो पर विचार-विमर्श किया गया जिसमें वनडे विश्व कप 2023 भी एक टॉपिक रहा. बीसीसीआई ने अक्टूबर-नवंबर में में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 20 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया है. ये सभी 20 खिलाड़ी अगले 35 एकदिवसीय मैचों में रोटेट होते रहेंगे.
बीसीसीआई ने अभी इन 20 शॉर्टलिस्ट किए गए खिलाड़ियों के नाम जारी नहीं किए हैं लेकिन बोर्ड की ओर से इसे लेकर आधिकारिक घोषणा जल्द ही हो सकती है. वैसे भारतीय फैन्स के मन में अभी से यह सवाल उठ रहा है कि वे कौन से 20 खिलाड़ी हैं जिन्हें बीसीसीआई ने शॉर्टलिस्ट किया है.
बल्लेबाज – कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार और ओपनर शुभमन गिल।
विकेटकीपर – केएल राहुल, संजू सैमसन और ईशान किशन। ऋषभ पंत फिलहाल हादसे की वजह से हॉस्पिटल में भर्ती हैं और उनके कई महीनों तक टीम से बाहर रहने की संभावना है. यदि पंत वापसी कर पाते हैं तो संजू सैमसन की जगह खतरे में हो सकती है.
ऑलराउंडर्स – रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और वॉशिंगटन सुंदर।
स्पिनर्स – कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल
तेज गेंदबाज – जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक, मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर।
BCCI has shortlisted 20 players for the World Cup