ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के खिलाफ BCCI का कड़ा रुख, पिच की फोटोग्राफी पर लगाई रोक
Share

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी शुरू होने से पहले ही ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने नागपुर की पिच को लेकर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया था. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया समेत वहां के पूर्व क्रिकेटरों ने भी भारत पर गंभीर आरोप लगाए। जिसे लेकर नागपुर की पिच पर सवाल उठे थे. अब इस मसले के बीसीसीई ने कड़ा कदम उठाते हुए पिच की फोटोग्राफी पर रोक लगा दी है.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा टेस्ट दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को दिल्ली की पिच से दूर रहने की सलाह दी है। बीसीसीआई ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के फोटो खींचने पर भी रोक लगा दी है। बीसीसीआई के इस फैसले पर ऑस्ट्रेलिया मीडिया ने नाराजगी जताई है. फॉक्स क्रिकेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के दूसरे मैच के लिए क्यूरेटर दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अनुमति नहीं दे रहे हैं। बीसीसीआई के इस कदम से ऑस्ट्रेलियाई मीडिया काफी निराश है.
दूसरी ओर, रिपोर्ट्स के मुताबिक, दूसरे टेस्ट में दिल्ली की पिच से बल्लेबाजों को फायदा हो सकता है। अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम की पिच हमेशा बल्लेबाजों की मददगार रही है. ऐसे में बल्लेबाज इस पिच का फायदा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी उठा सकते हैं. छोटी और तेज बाउंड्री के कारण यहां बड़ा स्कोर करना आसान है। इस पिच से तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद नहीं है। जबकि इस पिच पर स्पिनर एक बार फिर मैच विनर साबित हो सकते हैं।
BCCI takes a tough stand against Australian media, pitch photography banned