PM मोदी के मोरबी दौरे से पहले अस्पताल में पुताई, कांग्रेस ने कहा -‘त्रासदी का इवेंट’
गुजरात के मोरबी में हुए ब्रिज हादसे में 134 लोगों की मौत हो गई, कई लोग घायल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मोरबी पहुंच रहे हैं. ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी मोरबी पुल हादसे का शिकार हुए लोगों से मुलाकात कर सकते हैं. इसे पहले पीएम ने इस हादसे को लेकर दुख भी जताया था साथ ही गुजरात दौरे पर पीएम मोदी इस हादसे के बाद भावुक नजर आए थे. बता दें कि पीएम मोदी अभी गुजरात दौरे पर ही हैं. जहां वो कई विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास कर रहे हैं.
मोरबी में पीएम के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन भी एक्टिव हो गया है. इस बीच कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिसके बाद प्रदेश के विपक्षी दल खासकर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने इसे इवेंटबाजी तो आप ने फोटोशूट की तैयारियां बताकर तंज कसा है. कांग्रेस ने मोरबी के अस्पताल की तस्वीरें ट्वीट की हैं जिसमें अस्पताल में पीएम के दौरे से पहले रंगाई-पुताई होती दिख रही है. इसे लेकर कांग्रेस ने कहा कि ‘त्रासदी का इवेंट…. कल PM मोदी मोरबी के सिविल अस्पताल जाएंगे. उससे पहले वहां रंगाई-पुताई का काम चल रहा है. चमचमाती टाइल्स लगाई जा रही हैं. PM मोदी की तस्वीर में कोई कमी न रहे, इसका सारा प्रबंध हो रहा है. इन्हें शर्म नहीं आती! इतने लोग मर गए और ये इवेंटबाजी में लगे हैं.’
वहीं आम आदमी पार्टी ने भी इसे लेकर वीडियो जारी करते हुए सवाल खड़े किए हैं और ‘फोटोशूट’ की तैयारियां बताकर तंज कसा है. आप ट्वीट कर लिखा है कि ‘मोरबी जिला अस्पताल में रातों रात रंग-पुताई की जा रही है ताकि कल पीएम मोदी के फोटोशूट में घटिया बिल्डिंग की पोल ना खुल जाए. 141 लोग मर चुके हैं, सैकड़ों लोग लापता हैं, असली दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन भाजपाइयों को फोटोशूट करके लीपापोती की पड़ी है.’
Before PM Modi’s visit to Morbi, Congress said, ‘Event of tragedy’