Type to search

Budget Session से पहले केंद्र सरकार ने 31 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

जरुर पढ़ें देश राजनीति

Budget Session से पहले केंद्र सरकार ने 31 जनवरी को बुलाई सर्वदलीय बैठक

Share on:

संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को शुरू होने वाला है. वहीं 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. इससे पहले केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. ये बैठक 31 जनवरी को दोपहर 3 बजे हो सकती है. जानकारी के मुताबिक, यह बजट सत्र 11 फरवरी तक चलेगा. वहीं सत्र का दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक चलेगा. सूत्रों की मानें तो इस साल के बजट से आम आदमी को काफी राहत मिलने की उम्मीद है.

संसद के बजट सत्र का पहला चरण तब आयोजित हो रहा है जब पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिये प्रचार जोर-शोर से चल रहा होगा और जहां पहले चरण के लिये 10 फरवरी को वोट पड़ेंगे और अंतिम चरण के लिये 7 मार्च को मतदान होगा. अवकाश के बाद जब सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा तब तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जायेंगे. इन पांच राज्यों के लिये मतगणना 10 मार्च को होगी.

संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर संसद परिसर में प्रवेश करने वाले सांसदों के लिए आरटी पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट और पूरी तरह से टीकाकरण कराने का प्रमाणपत्र जरूरी होगा.

Before the budget session, the central government convened an all-party meeting on 31 January

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *