बेन स्टोक्स ने किया संन्यास का ऐलान
इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक चौंकाने वाला फैसला किया है। इंग्लिश ऑलराउंडर ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर सभी कौ चौंका दिया है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार को खेला जाने वाला पहला वनडे उनका आखिरी एकदिवसीय मुकाबला होगा।
स्टोक्स ने यह ऐलान करते हुए कहा, “यह निर्णय लेना जितना कठिन था, इस तथ्य से निपटना उतना कठिन नहीं है कि मैं अपने साथियों को अब इस प्रारूप में अपना 100% नहीं दे सकता।”
31 साल के स्टार ऑलराउंडर ने इंग्लैंड के लिए 104 वनडे मैच खेले और इस दौरान उन्होंने टीम की जीत में कई बार अहम योगदान दिया। उन्होंने 2019 में इंग्लैंड को वनडे विश्व कप में जीत दिलाने मे अहम भूमिका निभाई थी और लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। स्टोक्स अपना आखिरी एकदिवसीय मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे।
Ben Stokes announces retirement