Bhabanipur By Election Result : भवानीपुर में जीत की ओर ममता बनर्जी
Share

आज का दिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए बेहद अहम है। दरअसल, आज भवानीपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे आने हैं। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उनका इस सीट पर जीत हासिल करना बेहद जरूरी है। इस साल हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में वो नंदीग्राम सीट से बीजेपी के सुवेंदु अधिकारी से हार गईं थी।
टीएमसी ने चुनाव जीता और वो मुख्यमंत्री बनीं, ऐसे में उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए इस उपचुनाव में जीत हासिल करना बेहद आवश्यक है। मतगणना को लेकर काउंटिंग सेंटर पर सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए हैं। वहीं, बीजेपी की ओर से प्रियंका टिबरेवाल ममता को टक्कर दे रही हैं। ममता आज मतगणना की शुरुआत से ही बीजेपी कैंडिडेट पर लीड बनाई हैं।
भवानीपुर सीट में ममता बनर्जी तेजी से जीत की ओर बढ़ रही है। सातवें राउंड के बाद ममता बनर्जी को 31033 वोट मिले हैं, प्रियंका टिबरेवाल को 5719 वोट हासिल हुआ है।
Bhabanipur By Election Result: Mamta Banerjee on her way to victory in Bhawanipur