Type to search

Bhagalpur: गोपालीचक में लगी भीषण आग

बड़ी खबर

Bhagalpur: गोपालीचक में लगी भीषण आग

Bhagalpur..
Share on:

Bhagalpur..के पीरपैंती प्रखंड के श्रीमतपुर गोपालीचक में अचानक भीषण आग लग गयी । जिससे 50 घर सहित कई लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी है । बताया जा रहा है कि श्रीमतपुर गोपालीचक के पैक्स अध्यक्ष राम नारायण यादव के घर में अचानक आग लग गई ।

आग क्ई लपटें इतनी तेज थी कि थोड़ी ही देर में इसकी चपेट में करीब 50 घर आ गये । जिस कारण लाखों की सम्पत्ति जलकर खाक हो गयी । काफी देर के बाद दमकल की गाड़ियों ने आग पर किसी तरह काबू पाया ।

वहीं बताया जा रहा कि रामनारायण यादव अपनी माँ के श्राद्धक्रम में सपरिवार के साथ पैतृक गांव गया हुआ था । घटनास्थल के जगह पर कोई कार्यक्रम नहीं था और उनके घर पर अचानक आग लग गई । आग कैसे लगी , इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है।

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *