एक्शन में भगवंत मान, पंजाब कैबिनेट ने लिए 5 बड़े फैसले
Share

मुख्यमंत्री भगवंत मान की अध्यक्षता में हुई पंजाब कैबिनेट की बैठक में सोमवार को कई अहम फैसले लिए गए जिनमें ‘एक विधायक, एक पेंशन’ और 26454 भर्तियों को मंजूरी दी गई है। खुद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ये जानकारी दी। पंजाब सीएम ने ट्वीट कर बताया कि घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को भी मंजूरी दे दी गई। भगवंत मान ने कहा कि वे ‘सिर्फ ऐलान नहीं, जो कहते हैं, वो करते हैं।’
कैबिनेट ने ‘एक विधायक, एक पेंशन’ योजना को भी मंजूरी दी। इस योजना के तहत अब पंजाब सरकार विधायकों के आयकर का भुगतान नहीं करेगी। एक और बड़ा फैसला राशन की डोर-टू-डोर डिलीवरी को लेकर लिया गया। यह लंबे समय से आप की एक खास परियोजना रही है।
कैबिनेट की बैठक में लिए गए फैसलों के बारे में जानकारी देते उन्होंने लिखा –
1) कई विभागों की 26454 भर्तियों को मंजूरी
2) एक MLA, एक पेंशन को मंजूरी
3) घर-घर राशन पहुंचाने की स्कीम को मंजूरी
4) मुक्तसर जिले में नरमे की फसल के खराब होने पर 41.8 करोड़ मुआवजे को मंजूरी, 38.08 करोड़- किसानों को 03.81 करोड़- खेत मजदूरों को
5) छोटे ट्रांसपोर्टरों के लिए फीस जमा करवाने के लिए 3 महीने का समय बढ़ाया, किश्तों में भी जमा कर सकते हैं।
Bhagwant Mann in action, Punjab cabinet took 5 big decisions