भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने की खुदकुशी
एक्टर-एक्ट्रेस द्वारा आत्महत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक्टर समीर शर्मा के बाद अब एक और एक्ट्रेस ने अपने घर पर ही ख़ुदकुशी कर ली। भोजपुरी अभिनेत्री अनुपमा पाठक ने मुंबई के दहिसर स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह 40 साल की थी।
इस कदम को उठाने से पहले अनुपमा ने फेसबुक पर अपनी स्थिति साझा करते हुए 10 मिनट लंबा वीडियो पोस्ट किया और अपना दर्द बयां किया। वीडियो में उन्होंने लोगों से किसी पर भी भरोसा न करने के लिए कहा। अनुपमा बिहार के पूर्णिया जिले से हैं और काम के उद्देश्य से वह मुंबई में रहती थीं। इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू हो गई है।