MP में बड़ा हादसा, 55 यात्रियों से भरी बस नर्मदा नदी में गिरी, अब तक 12 की मौत
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़े हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है, जहां धार और खरगोन जिले की सीमा में खलघाट स्थित नर्मदा नदी में यात्री बस गिर गई। बताया जा रहा है कि है, यात्री बस इंदौर से महाराष्ट्र के लिए जा रही थी, तभी अचानक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बस नर्मदा नदी में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि, पूरी की पूरी बस नदी में समा गई, जिस निकालने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हादसे की सूचना लगते ही मौके पर पुलिस की टीम पहुंच गई, जहां ग्रामीणों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बस में 55 यात्री सवार थे। एसपी खरगोन धर्मवीर सिंह का कहना है कि 12 शव बाहर निकाल लिए गए हैं. जबकि एक दर्जन लोग जिंदा निकाल लिए गए हैं. रेस्क्यू में बचाए गए लोगों ने बताया कि बस पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए सीधे नदी में न गिरकर पत्थरों पर गिरी. जिसके बाद उफनती नदी में पलट गई.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सुबह खरगोन-धार के बीच स्थित खलघाट में हुई बस दुर्घटना का संज्ञान लिया है। बस के खाई में गिर जाने की सूचना मिलते ही प्रशासन को शीघ्र पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। बस को क्रेन की मदद से निकाल लिया गया है। यात्रियों के राहत एवं बचाव का काम जारी है। जिला प्रशासन घटना स्थल पर है। मुख्यमंत्री ने एसडीआरएफ को भेजने के निर्देश दिए हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यक संसाधन घटना स्थल पर भेजने और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं। खरगोन, इंदौर जिला प्रशासन के साथ मुख्यमंत्री निरंतर संपर्क बनाए हुए हैं।
Big accident in MP, bus full of 55 passengers fell in Narmada river, till now