Type to search

अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 5 राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी

जरुर पढ़ें देश

अवैध खनन मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, 5 राज्यों में 18 जगहों पर छापेमारी

Share on:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अवैध खनन मामले में शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है. झारखंड, राजस्थान, हरियाणा समेत पांच राज्यों के 18 लोकेशन पर ED की छापेमारी जारी है. फिलहाल, ईडी की कार्रवाई किसके ठिकानों पर की जा रही है, इस संबंध में कोई स्पष्ट जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि ईडी की टीम ने आज सुबह झारखंड, राजस्थान, हरियाणा, बिहार और पश्चिम बंगाल के अलग-अलग लोकेशन पर पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी.

झारखंड की राजधानी रांची में आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के सरकारी आवास और उनके पति के आवास सहित कई जगहों पर ईडी की रेड जारी है. इसके अलावा व्यवसायी अमित अग्रवाल के भी कई ठिकानों पर छापेमारी हो रही है. खबर है कि ईडी की टीम दिल्ली से आई है. पंचवटी रेसीडेंसी, ब्लॉक नंबर-9, चांदनी चौक हरिओम टावर, नई बिल्डिंग, लालपुर, पल्स हॉस्पिटल, बरियातू, आईएस पूजा सिंघल के सरकारी आवास में छापेमारी चल रही है.

उधर, भाजपा सांसद निशिकांत दूबे ने छापेमारी को लेकर झारखंड सरकार पर निशाना साधा है. झारखंड के गोड्डा से सांसद निशिकांत दूबे ने ट्वीट किया है कि झारखंड सरकार यानि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और झारखंड में अफसर पूजा सिंघल जिन्होंने CM हेमंत सोरेन, उनके भाई बसंत सोरेन, गुर्गों व दलालों को कौड़ी के भाव खान आवंटित किया,आखिर उनके ठिकानों पर ED की छापेमारी 20 जगहों पर चल रही है. निशिकांत दूबे ने दावा किया कि झारखंड के रांची, दिल्ली, राजस्थान और मुंबई में भी छापेमारी जारी है.

बताया जा रहा है कि यह एक मामला लंबे समय से रजिस्टर्ड है. झारखंड के खूंटी जिले में अवैध खनन से जुड़े मामले में राम शंकर के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई थी. आज चल रही छापेमारी IAS अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़ी हुई हैं. एजेंसी का कहना है कि प्रवर्तन निदेशालय ने रांची में झारखंड खान और भूविज्ञान विभाग की सचिव पूजा सिंघल और व्यवसायी अमित अग्रवाल के ठिकानों पर छापेमारी की.

Big action by ED in illegal mining case, raids at 18 places in 5 states

Asit Mandal

Share on:
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *