आगरा के केमिकल फैक्ट्री में बड़ा ब्लास्ट- Video
Share

अभी-अभी उत्तर प्रदेश (UP) से एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आगरा (Agra) के सिकंदरा में सोमवार को एक केमिकल फैक्ट्री (Chemical factory) में बड़ा ब्लास्ट (Blast) हुआ जिसके बाद आग लगने से हाहाकार मच गया। आग (Fire) बूझाने के लिए फायर ब्रिगेड (fire brigade) की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं। फिलहाल अभी तक हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आ रही है। आग लगने के कारण आसपास के इलाकों में अफरा-तफरी मच गई है।
जानकारी के अनुसार यह आग सिकंदरा इलाके में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में लगी है। आग की लपटे कई मीटर ऊपर तक देखी जा सकती हैं। केमिकल फैक्ट्री से उठती आग की लपटों और काले धुएं के गुबार को काफी दूर तक देखा जा सकता है। हालांकि अभी तक इस हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है। हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई है, साथ ही पुलिस की टीम लोगों को घटनास्थल से दूर रखने की कोशिश कर रही है।