Type to search

ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो को भी बनाया मंत्री

जरुर पढ़ें देश राजनीति

ममता बनर्जी के मंत्रिमंडल में बड़ा बदलाव, बाबुल सुप्रियो को भी बनाया मंत्री

Share

कोलकाता – पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने अपनी कैबिनेट में बदलाव कर दिया है. कुल 10 नए मंत्रियों को जगह मिली है. इसमें बाबुल सुप्रियो को भी मंत्री बनाया गया है. उनका शपथ ग्रहण आज ही होगा. ममता सरकार ने यह कैबिनेट फेरबदल ऐसे वक्त में किया है जब टीएमसी पार्टी मंत्री रहे पार्थ चैटर्जी की वजहों से घिरी हुई है.

पार्थ और उनकी करीबी अर्पिता मुखर्जी का नाम शिक्षक घोटाले में आया है. दोनों इस वक्त ईडी की हिरासत में हैं. ईडी के एक्शन के बाद पार्थ चटर्जी को मंत्रीपद से हटा दिया गया था. तब ममता बनर्जी ने पहले ही इशारा दिया था कि वह अपने मंत्रिमंडल में कुछ नए चेहरों को शामिल कर सकती हैं. साल 2021 में सरकार बनाने के बाद ममता का यह पहला कैबिनेट बदलाव है.

ममता बनर्जी की कैबिनेट में किन लोगों को जगह –

  1. बाबुल सुप्रियो
  2. स्नेहाशीष चक्रवर्ती
  3. पार्थ भौमिकी
  4. उदयन गुहा
  5. प्रदीब मजूमदार

स्वतंत्र प्रभार मंत्री (MoS)

  1. बिप्लब रॉय चौधरी
  2. बीरबाहा हसदा

राज्यमंत्री

  1. ताजमुल हुसैन
  2. सत्यजीत बर्मन

    Big change in Mamta Banerjee’s cabinet, Babul Supriyo was also made a minister
Tags:

You Might also Like

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *