Type to search

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! हर महीने मुफ्त होगी 50 यूनिट बिजली

जरुर पढ़ें देश राजनीति

राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला! हर महीने मुफ्त होगी 50 यूनिट बिजली

Share on:

मुंबई – राजस्थान सरकार ने राज्य की जनता के लिए विशेष ऐलान किया है। सरकार ने ऐलान किया है कि एक अप्रैल से प्रदेश में प्रति माह सिर्फ 100 इकाई बिजली की खपत करने वालों को प्रत्येक माह 50 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। प्रदेश सरकार ने कहा है कि सभी घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 150 इकाई तक खपत के लिए 3 रुपये प्रति इकाई तथा 150 से 300 इकाई तक खपत के लिए 2 रुपये प्रति इकाई का योगदान प्रदेश सरकार की तरफ से दिया जाएगा।

गहलोत सरकार के अनुसार, इससे 1.18 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे। गहलोत सरकार ने यह भी ऐलान किया है कि उसकी प्रमुख चिरंजीवी स्वास्थ्य योजना के तहत बीमा राशि 5 लाख रुपये से बढ़ाकर 10 लाख रुपये कर दी गई है। सरकार ने दावा किया कि इससे 1.34 करोड़ परिवार लाभान्वित होंगे।

वही इसके साथ ही प्रदेश सरकार ने ऐलान किया है कि नरेगा स्कीम के तहत वह 100 दिनों की जगह 125 दिनों का रोजगार देगी। सरकार ने कहा है कि 1 अप्रैल से सभी सरकारी हॉस्पिटल्स में ओपीडी तथा आईपीडी एक माह के लिए मुफ्त होगी तथा 1 मई से इसे पूर्ण रूप से लागू करने के लिए 1 माह के ट्रायल पीरियड के पश्चात् सभी तकनीकी दिक्कतों का ध्यान रखा जाएगा।

Big decision of Rajasthan government! 50 units of electricity will be free every month

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *