Type to search

नई याचिका पर बड़ा फैसला, ज्ञानवापी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

जरुर पढ़ें देश

नई याचिका पर बड़ा फैसला, ज्ञानवापी पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी सुनवाई

Share on:

ज्ञानवापी मस्जिद में मिले कथित शिवलिंग की पूजा की इजाजत मांगने वाली याचिका फास्ट ट्रैक कोर्ट को ट्रांसफर कर दी गई है. अब इसपर 30 मई को सुनवाई होगी. फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामले को महेंद्र पांडे सुनेंगे. आज वाराणसी के सिविल कोर्ट ने यह फैसला किया है. दरअसल, हिंदू पक्ष ने सिविल कोर्ट में एक याचिका दायर की थी. इसमें ज्ञानवापी मस्जिद हिंदुओं को सौंपने और पूजा की मांग की गई थी, इसपर आज सुनवाई हुई.

बता दें कि वाराणसी जिला कोर्ट में चल रहा ज्ञानवापी का मामला दूसरा है. उसपर 26 मई यानी कल सुनवाई होगी. सिविल जज सीनियर डिविजन रवि कुमार दिवाकर की अदालत में इस अलग मामले को लेकर मंगलवार को याचिका दायर की गई थी. यह याचिका विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह बिसेन की पत्नी और विश्व वैदिक सनातन संघ की अंतरराष्ट्रीय महामंत्री किरण सिंह की ओर से दाखिल हुई थी. इस याचिका में ज्ञानवापी परिसर हिंदू पक्ष को सौंपने और ज्ञानवापी में तत्काल प्रभाव से पूजा-पाठ, राग भोग दर्शन की मांग की गई है.

क्या मांग उठाई गईं
ज्ञानवापी परिसर में मुस्लिमों की एंट्री को रोका जाए
ज्ञानवापी परिसर पूरी तरह हिंदुओं को सौंप दिया जाए
भगवान विश्वेश्वर शिवलिंग की पूजा की इजाजत मिले
मस्जिद के गुंबद को गिराया जाए

अब अगली सुनवाई 26 मई को होगी. कोर्ट ने दोनों पक्षों को सर्वे रिपोर्ट पर आपत्तियां दर्ज कराने का निर्देश दिया है. अब कल तय होगा कि ज्ञानवापी मस्जिद से जुड़े मामले को सुना जाना चाहिए या नहीं.

Big decision on new petition, Gyanvapi will be heard in fast track court

Asit Mandal

Share on:
Tags:

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *